बस्ती - अंतरराष्ट्रीय हिंदी प्रचारक शहर के कर्मा देवी स्मृति पी० जी० कालेज के प्राचार्य डा० मुकेश मिश्र श्री लंका के केलनिय विश्वविद्यालय के हिंदी अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित 12 सितंबर 2025 की संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में आंमत्रित किया है । डा० मिश्र हिंदी भाषा और साहित्य के प्रचार हेतु हमेशा संलग्न रहे हैं । हिंदी भाषा और प्रचार के लिए भारत सरकार के क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन के साक्षी रहे हैं । इसी कार्य हेतु उन्होंने आर्मेनिया , श्री लंका , कजाकिस्तान , सूरीनाम , मारिशस , फीजी आदि कई देशों की यात्रा भी की है । वह केंद्रीय हिंदी निदेशालय दिल्ली के व्याख्यान माला कार्यक्रम हेतु कालिकट , कोचीन , त्रिवेंद्रम विश्वविद्यालयो के हिंदी विभाग को अपना सहयोग दिया है । वह गांधी के विचार एक राष्ट्रभाषा हिन्दी हो एक ह्रदय हो भारत जननी के पक्षधर हैं , उनका मानना है हिंदी जब तक संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा और भारत की राष्ट्र भाषा नहीं बनती , मेरा अभियान जारी रहेगा ।

