Basti News: गांव में सेवानिवृत्त फौजी का हुआ जोरदार स्वागत

अरुण कुमार
0

गांव में सेवानिवृत्त फौजी का हुआ जोरदार स्वागत

बस्ती। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने पर दुबौलिया विकास खंड के बंजरिया सूवी गांव निवासी धरंजय सिंह का बुधवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। दुबौलिया पश्चिम चौराहे से घर तक जवान की आगवानी तमाम युवक व बड़े-बुजुर्गों ने की।




सेवानिवृत जवान ने कहा कि हमारा गांव छोटा जरूर है, लेकिन लोगों का दिल काफी बड़ा है। सभी ने मेरे सेवानिवृत्ति को उत्सव के रूप में मनाया है। यह मुझे ताउम्र याद रहेगा। मैं देश सेवा के लिए वर्ष 2003 में गया था। 22 वर्ष की सेवा के बाद

इतना सम्मान मिला। यह दिन मेरे जीवन के लिए यादगार। मैंने ईमानदारी से हमेशा अपने कर्तव्य का पालन किया है। अब गांव के लोगों के लिए कार्य करूंगा। युवा शक्ति में भटकाव न हो, इसकी पूरी कोशिश होगी। देशहित में युवाशक्ति कार्य करे, इसके लिए भी नवयुवकों को मार्गदर्शन देने का प्रयत्न करूंगा। इस मौके पर शक्ति सिंह, सुनील सिंह, भगवानबक्स सिंह, बाबा भारत दास, सौरव सिंह, चतुर्गुण राजभर, गिरीश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, अमित सिंह, जिगर, हर्ष, अनुराग, शेखर, शिवप्रताप सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)