धर्म के नाम पर वसूली करने वाले ने किया आत्मसमर्पण
गोरखपुरः योगी कार्पोरेशन नाम से संस्था बनाकर धर्म व गरीबों की मदद के नाम पर वसूली करने वाले जालसाज केदारनाथ ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। महराजगंज जिले के पनियरा, सतगुरु मजूरी के रहने वाले जालसाज पर गोरखनाथ थाना पुलिस ने गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। गुलरिहा पुलिस ने इस मामले में 27 मार्च को गाजियाबाद के मधुवन बापूधाम थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंतीपुरम निवासी हर्ष चौहान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र की गढ़ी भीमसेन निवासी भाजपा की तत्कालीन मंडल मंत्री रंजना सिंह ने 2023 में कैंट थाने में केदारनाथ और हर्ष चौहान के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि दोनों आरोपियों ने फर्जी पहचान पत्र बनाकर 'योगी कार्पोरेशन' के नाम फर्म बनाकर धर्म के नाम पर रुपये हड़पने का काम कर रहे थे।
मामले की जांच में यह गोरखनाथ थाना क्षेत्र से जुड़ा पाया गया, जिसके बाद इसे गोरखनाथ थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। फरवरी 2024 में गोरखनाथ पुलिस ने देनों आरोपियों पर गैंग्सटर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया, जिसकी विवेचना गुलरिहा पुलिस कर रही है। गुलरिहा थाना पुलिस आरोपित केदारनाथ और हर्ष चौहान की संपत्ति का विवरण भी जुटा रही है। जिसे गैंग्सटर एक्ट के तहत जब्त कराया जाएगा।