प्रेम जाल में फंसा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
मैनपुरीः एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने की धमकी से परेशान युवती ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया, लेकिन स्वजन ने बचा लिया। शिकायत करने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो स्वजन के साथ पहुंची पीड़िता ने एसपी से प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
एक महिला पुत्री के साथ सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनकी पुत्री को गांव के ही एक युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। जानकारी होने पर स्वजन ने उसे बहन के घर भेज दिया था। होली पर पुत्री जब घर लौटकर आई तो वह गुमसुम रहने लगी। होली वाले दिन उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा लिया गया। जब उससे वजह पूछी तो पुत्री ने बताया कि गांव के युवक ने छह महीने पहले अपने मित्र से उसकी मुलाकात कराई थी। दोनों के बीच शुरू हुई बातचीत प्रेम संबंध में बदल गई।