छात्रा का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आरोपित गिरफ्तार
फिरोजाबादः इंटरनेट मीडिया के माध्यम से छात्रा से दोस्ती कर उसे ब्लैकमेल करने के आरोपित को दक्षिण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित छात्रा को मिलने के लिए बुला रहा था। छात्रा के मना करने पर उसके बातचीत और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे रहा था।
थाना दक्षिण क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता दसवीं की छात्रा है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती कुछ समय पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आगरा में एत्मादपुर के मुहल्ला सत्ता कोठी कस्बा निवासी हर्षकुश से हुई थी।
सामान्य बातचीत
पहले दोनों में सामान्य बातचीत होती थी। धीरे-धीरे दोनों वीडियो काल के माध्यम से बातचीत करने लगे। कुछ दिनों से आरोपित छात्रा को अकेले मिलने के लिए बुला रहा था।
छात्रा ने मना किया तो आरोपित ने उसके अश्लील वीडियो, आडियो वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हर्षकुश को जैन मंदिर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह एत्मादपुर में कपड़े की दुकान पर सेल्समैन है। उसके विरुद्ध पाक्सो, आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।