निवेश के नाम पर ठगे गए 34.5 लाख रुपये लौटाए
आगराः कमलानगर के धर्मेंद्र गुप्ता से साइबर अपराधियों ने 42.5 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपितों की साथी महिला ने खुद को लखनऊ की फैशन डिजाइनर बता दोस्ती कर शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफे का लालच दिया था। बातों में फंसाकर पीड़ित से रकम खातों में स्थानांतरित कराई थी।
एसीपी आदित्य कुमार के निर्देशन में जांच कर साइबर सेल पुलिस ने चार आरोपित गिरफ्तार किए थे। खातों में भेजी गई रकम को होल्ड कराया गया था। सोमवार को पीड़ित को ठगी की रकम से 34.5 लाख रुपये की राशि खाते में लौटवा दी गई।