Up News: सिपाही भर्ती परीक्षा में योगेन्द्र और वंदना रानी अव्वल

अरुण कुमार
0

सिपाही भर्ती परीक्षा में योगेन्द्र और वंदना रानी अव्वल

महोबा: प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, यह साबित कर दिया है पाठा खरेला के रहने वाले योगेंद्र सिंह ने। वह सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम सफल उम्मीदवारों में पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रहे। गांव से दूर वह महोवा में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं। उन्होंने कोचिंग का सहारा लेने के बजाय कीरतसागर के किनारे ग्रुप स्टडी की और बड़ी सफलता हासिल की। उनके पिता कामता प्रसाद फरीदाबाद में मजदूरी करते है। योगेंद्र के मामा कुवेर सिंह ने बताया कि योगेंद्र की मां गुड्डो देवी गृहणी है। योगेंद्र ने महोवा के डीएवी इंटर कालेज से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट किया। 




इसके वाद पालीटेक्निक किया। चरखारी महाविद्यालय से स्नातक किया। इसके वाद वह कीरत सागर किनारे अपने दोस्तों के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करते थे। योगेंद्र ने सामान्य वर्ग में 257 अंक हासिल किए। वह रेलवे की एसआइ पुलिस में रेडियो आपरेटर के पद में सफलता हासिल करने के साथ ही वाणिज्य कर विभाग में ग्रुप-डी में भी चयनित हो चुके हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)