Basti News || रंजिश को लेकर मारा पीटा, सिर फूटा, गर्भवती की पिटाई, कार्यवाही की मांग

अरुण कुमार
0

रंजिश को लेकर मारा पीटा, सिर फूटा, गर्भवती की पिटाई, कार्यवाही की मांग

बस्ती। जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र की कुम्हिया मिश्रौलिया निवासी दलित सोनबरसा देवी पत्नी दुःखरन ने पुरानी रंजिश को लेकर जाति सूचक शब्दों से गाली देने, मारने-पीटने के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।


घटना के बारे में

सोनबरसा देवी ने बताया कि गत 14 मार्च होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही राजमन पुत्र सदानन्द, धीरेन्द्र पुत्र राजमन, सत्यदेव पुत्र निर्मल, वीरेन्द्र पुत्र राजमन, आकाश पुत्र सत्यदेव, रघुराज, रिकूं पुत्रगण त्रियुगी, दिलीप आदि ने पुरानी रंजिश को लेकर सोनबरसा देवी के घर में घुसकर दुःखरन पुत्र रमई, अरूण पुत्र दुःखरन, सुनीता पुत्री दुःखरन, और सोनबरसा देवी को भद्दी-भद्दी गालियां देकर भाला, कट्टा, लाठी, डण्डा लेकर बुरी तरह से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

गर्भवती की पिटाई

इस घटना में दो लोगों का सिर फट गया, दुःखरन की पुत्री 6 माह की गर्भवती गीता को भी दबंगों ने मारा पीटा। उनके रिश्तेदार रितीक रोशन पुत्र रामनयन को भी मारा पीटा गया।

पुलिस द्वारा अभी तक

मामले की सूचना 112 डायल कर पुलिस को दिया गया, लेकिन पुलिस ने न तो दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया और न ही चोटों का मुआयना ही कराया गया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)