Basti News: बस्ती में अचानक बदला मौसम, ओलों की बारिश से खुशनुमा हुआ माहौल...फसलों को

अरुण कुमार
0

 बस्ती में अचानक बदला मौसम, ओलों की बारिश से खुशनुमा हुआ माहौल...फसलों को..

बस्ती।  जिले में सोमवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया। घने बादलों के बीच से हल्की बूंदाबांदी के साथ ही ओले भी पड़े। मटर के दाने बराबर ओले पड़ने से मौसम खुशनुमा हो गया। सुबह करीब नौ बजे बादल छटने के साथ ही सूर्यदेव के दर्शन भी हो गए। हालांकि बीच-बीच में बादलों की आवाजाही बनी रही।



शहर और ग्रामीण इलाकों में मौसम की स्थिति

शहर में करीब पांच बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद सुबह करीब सवा सात बजे हल्की बारिश संग ओले पड़े। वहीं छावनी इलाके के नटौवा, सेवरालाला, रामगढ़, भरथी का पुरवा, खेसुवा, जितियापुर, नाल्हीपुर में 5 से 7 मिनट हल्की बारिश संग मटर के दाने के बराबर ओले गिरे। उसके बाद बारिश बंद हो गई। बनकटी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। लालगंज क्षेत्र गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। हर्रैया में हल्की बारिश संग छोटे आकार के ओले पड़े। वाल्टरगंज क्षेत्र में हल्की बारिश तो गौर व सल्टौआ क्षेत्र में गरज चमक के साथ हल्का बूंदाबांदी हुई।

फसलों को नुकसान

ओलों की बारिश से किसानों को राहत मिली है। किसानों के लिए आम , सरसों सब्जी के लिए यह ओलों की बारिश नुकसान दायक रहा। मौसम की स्थिति में सुधार होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)