Basti News || मंजू देवी के आवास का पैसा दूसरे महिला के खाते में भेजने का आरोप।

अरुण कुमार
0

मंजू देवी के आवास का पैसा दूसरे महिला के खाते में भेजने का आरोप

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महुलानी बुजुर्ग गाँव में पीएम आवास का पैसा जालसाजों द्वारा दूसरी महिला के खाते में भेजने का मामला सामने आया हैं। गाँव की मंजू देवी ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर किया हैं। मामले को लेकर गांव से लेकर ब्लॉक तक हड़कंप मच गया हैं।
   

   
    कप्तानगंज थाना क्षेत्र का महुलानी बुजुर्ग गाँव दुबौलिया ब्लॉक कर क्षेत्र में आता हैं। गाँव की रहने वाली महिला मंजू देवी पत्नी पूर्णमासी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत किया हैं कि मेरे पति की कैंसर से चार साल पहले मौत हो गई थी। मुझे पीएम आवास मिला था। 

गाँव के कुछ जालसाज और ब्लॉक कर्मी की मिली भगत से मेरे आवास का पैसा गाँव के दूसरे महिला के खाते में भेज दिया गया।जब हमें इस बात की जानकारी हुई तो मैंने इसकी शिकायत गाँव के सचिव और प्रधान से किया उन लोगों द्वारा एक साल से हमे गुमराह करते हुए पैसा दिलाने की बात कहकर कई महीनों से दौड़ा रहे है।


मामले की शिकायत बीडीओ


    मैंने मामले की शिकायत बीडीओ दुबौलिया से किया वहां पर भी कोई सुनवाई नही हुई।दुबौलिया के बीडीओ संदीप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में जांच पड़ताल किया जा रहा हैं।जल्द ही मामले में कार्रवाई किया जायेगा। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)