Jaunpur News: हास्टल में छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

अरुण कुमार
0

हास्टल में छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई छात्रावास में एमएससी (बायोटेक्नोलाजी) अंतिम वर्ष की छात्रा 23 वर्षीय शिवांगी मिश्रा ने मंगलवार की देर रात फांसी लगा ली।


 खटखटाने पर उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो छात्राओं व वार्डन ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर देर रात स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने बताया गया कि मंगेतर से मोबाइल पर बातचीत के दौरान हुए विवाद के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, भाई शिवम ने घटना को संदिग्ध बताया और पुलिस में तहरीर दी है। उसका कहना है कि शिवांगी मानसिक रूप से मजबूत थी और उसकी शादी 25 सितंबर को होने वाली थी। छात्राओं व पुलिस के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे

शिवांगी ने अपने मंगेतर आजमगढ़ निवासी आकाश से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। कुछ देर बाद उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। आकाश ने शिवांगी की सहेली खुशबू सिंह से संपर्क कर उसकी स्थिति के बारे में पूछा। अन्य सहेलियों से बात हुई तो शिवांगी का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जवाब नहीं मिला। छात्राओं ने सूचना वार्डन को दी। रात करीब 10:45 बजे हास्टल वार्डन जया शुक्ला की मदद से दरवाजा तोड़ा गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)