सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास: विवेकानंद मिश्र
बस्ती। राजकीय महाविद्यालय समूह बस्ती के चौथी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने अपने अध्यक्ष की उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर योजना बनाई जानी चाहिए। छात्रों का उद्देश्य नागपुर अच्छी शिक्षा प्राप्त करना है बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक विकास भी करना होता है जिससे वह आगे चलकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बेहतर उद्देश्य को पूरा करते हैं।
वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चलता हुआ गोपालपुर श्री दुष्यंत विक्रम सिंह भी उपस्थित थे जिन्होंने महाविद्यालय कम समय में एक उच्च स्तर के क्षेत्र संस्थान के रूप में स्थापित होने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. श्री प्रकाश मिश्रा, डॉ .आलोक श्रीवास्तव तथा डॉ.चंद्रभान ने गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय की उपलब्धियां को रेखांकित करते हुए सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। अध्यक्ष तथा मुख्य अतिथि का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ अतुल कुमार पांडे ने माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया।
वार्षिकोत्सव में कई छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बी ए अंतिम वर्ष की छात्रा रोशनी, ज्योति,मुबसस्सिरा,जया प्रियंका प्रिया नेहा अंकिता, बीए प्रथम वर्ष की नैना, आनसी, लाडली, ज्योति इत्यादि ने मोहक और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप दिए जा रहे स्मार्टफोन का वितरण भी किया गया जिससे छात्रों मे उत्साह का वातावरण रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्याम मनोहर पांडे ने किया तथा आधार ज्ञापन समारोहिका डॉ प्रीति वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर रिजवान अहमद शैलेंद्र कुमार ,मोहित सोनी, कृष्ण कांत मिश्र परमानंद सिंह विजय कुमार मिश्रा कमलेश कुमार रिंकू सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।