हाथ में हंसुआ लेकर गेहूं के खेत में उतर गए डीएम साहब; फिर जो हुआ....
यूपी, बस्ती। अमूमन सभी जानते हैं कि डीएम (DM) विभिन्न विभागों के कार्यों की निगरानी करते हैं। डीएम जिला में सिर्फ इतना ही नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें अन्य कार्य भी करने होते हैं। राज्य सरकार की ओर से डीएम को कई तरह के कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी जाती है। बहुत ऐसे भी कार्य होते हैं, जिसे निर्धारित तिथि को पूरा करना होता है। कुछ इसी तरह के मिले दायित्व को पूरा करने के लिए बस्ती के रवीश गुप्ता गुरुवार को गेहूं के खेत में पहुंचे थे।
गेहूं की कटाई का निरीक्षण के दौरान
बस्ती में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने तहसील सदर बस्ती के ग्राम पंचायत सिकरा हकीग के ग्राम करनपुर में रवी फसल गेहूं की कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण गेहूं की उत्पादकता और उत्पादन की जांच करने के लिए किया गया था ।
निरीक्षण के दौरान
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गाटा संख्या 86 श्रीमती कमलावती पत्नी सीताराम एवं गाटा संख्या 36 अब्दुल हई पुत्र वकील अहमद के खेत में 43.30 वर्ग मीटर कटाई करा कर गेहूं की उत्पादकता एवं उत्पादन की जांच की। उन्होंने पाया कि जिसमें क्रमशः 18.590 कि0ग्रा0 एवं 19.280 कि०ग्रा० वजन निकला, जिसके अनुसार प्रति हेक्टेयर उत्पादन 37.73 कु0/हे० एवं 39.13 कु0/हे० अनुमानित किया गया।
उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर शत्रुघन पाठक, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय कुमार चौधरी, नायब तहसीलदार वीर बहादुर, राजस्व निरीक्षक अजय सिंह, लेखपाल दिनेश, हीरालाल, अरविन्द, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।