डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को भारत रत्न दिए जाने की माँग किया।

अरुण कुमार
0

 दिनांक 14 जून। को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को और उसी क्रम में आज दिनांक 30 जून को गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को भारत रत्न दिए जाने की माँग किया। 



अपने पत्र के माध्यम से कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के प्रमुख पंकज भईया कायथ ने कहा की डॉ सच्चिदानंद सिन्हा जी वर्ष 1910 से 1930 तक इम्पीरियल लेजिसलेटिव काउंसिल के सदस्य थे । 


1921 में केंद्रीय विधानसभा के उपाध्यक्ष बने , उन्होंने बिहार और उडीसा विधान परिषद में राष्ट्रपति का पद भी सम्भाला और बाद में बिहार विधानसभा में भी कार्य किया ।

 बाद में डॉ सच्चिदानंद सिन्हा जी किसी प्रान्त के वित्त सदस्य का पद सम्भालने वाले पहले भारतीय बने । इतना ही नहीं भारतीय संविधान निर्माण समिति के पहले अस्थाई अध्यक्ष भी रहे । वही थे जिन्होंने सर्वप्रथम भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया था ।

 ऐसे विभूति को उचित सम्मान अवश्य मिलना चाहिए । आगे पत्र में कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के प्रमुख पंकज भईया कायस्थ ने माँग करते हुए लिखा कि डॉ सच्चिदानंद सिन्हा जी को भारत रत्न देर से ही सही अब प्रदान करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  जो हम सब के लिए गर्व की बात होगी ।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)