वीआइपी रोड पर आज गंगा मेला के चलते बदला रहेगा यातायात
कानपुर: गंगा मेला के चलते वीआइपी रोड पर आज यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। मार्ग परिवर्तन की यह व्यवस्था सुबह आठ बजे से शुरू होकर हटिया मेला जुलूस की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक रूट निर्धारित करने के साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। डीसीपी यातायात रवींद्र कुमार ने बताया कि गंगामेले को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हटिया मेला जुलूस के रूट पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा ताकि कोई अव्यवस्था की स्थिति नहीं रहे।
ऐसी रहेगी मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था
- कोई भी वाहन फूलबाग, चार्लिस चौराहा होते हुए मेघदूत चौराहा से सरसैया घाट होते हुए ग्रीनपार्क को नहीं जा सकेगा। ये वाहन वाहन मेघदूत चौराहा से बड़ा चौराहा से कारसेट से दाहिने एमजी कालेज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- ग्रीनपार्क चौराहे से कोई भी वाहन वीआइपी रोड होते हुये सरसैया घाट मेघदूत चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन ग्रीनपार्क चौराहे से एमजी कालेज से बाएं मधुवन तिराहा पुलिस कार्यालय, कचहरी होते हुए चेतना चौराहे से व्यायामशाला की ओर जाएंगे।
- कोई भी वाहन गुप्तार घाट से सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन गुप्तार घाट से बाएं मुड़कर मेघदूत चौराहा से बड़ा चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
यहा बनाई गई वीआइपी पार्किंग
- जिला निर्वाचन कार्यालय मैदान के अंदर
- वीआइपी पार्किंग महिला थाना से जेल तक सड़क के दोनों ओर
- मीडिया पार्किंग लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने सरसैया घाट।
सामान्य पार्किंग
- चेतना चौराहा पर जेएनके इंटर कालेज मैदान के अंदर
- ग्रीनपार्क स्टेडियम के तीनों ओर सड़क पर वीआइपी रोड को छोडकर पार्किंग
- फूलबाग भूमिगत पार्किंग
- क्राइस्ट चर्च कालेज मैदान (नियर पनचक्की) पार्किंग