Basti News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से 11 माह के मासूम की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अरुण कुमार
0

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बस्ती: जिले के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवाडीहा में एक दुखद हादसे में 11 माह के मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस को पीआरबी 832 के माध्यम से सूचना मिली कि गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। सूचना पर थानाध्यक्ष अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि मृतक रिशु, 11 माह का पुत्र राकेश निषाद, अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था। तभी गांव के ही ट्रैक्टर चालक अरविंद उर्फ कोईल, पुत्र कमलाचरण, का ट्रैक्टर बच्चे के सामने आ गया, जिसके नीचे दबने से उसकी मृत्यु हो गई।



मृतक के पिता राकेश निषाद पुत्र गजराज निवासी देवाडीहा ने लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर थाना नगर में मुकदमा संख्या 140/2025, धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत आरोपी चालक अरविंद यादव, पुत्र गंगा शरण यादव, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। पंचायतनामा सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और स्थिति नियंत्रण में है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)