Up News: थाने के बाथरूम में युवक ने फांसी लगाई, हंगामा

अरुण कुमार
0

थाने के बाथरूम में युवक ने फांसी लगाई, हंगामा

आजमगढ़: नाबालिग लड़की से छेड़खानी के आरोपित दलित युवक ने सोमवार तड़के तरवां धाने के बाथरूम के रोशनदान से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत की खबर पता चलते ही परिवार के लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। 




भीड़ ने पथराव कर पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। पांच घंटे तक चले हंगामे को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी और लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान मानिटरिंग सेल के इंस्पेक्टर अखिलेश मौर्या का एक पैर टूट गया। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि थाना प्रभारी कमलेश पटेल, एसआइ भीम सिंह और सिपाही प्रमोद यादव को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। 




उमरी पट्टी निवासी 22 वर्षीय सन्नी कुमार उर्फ बीरू के खिलाफ एक 17 वर्षीया किशोरी के स्वजन ने छेड़खानी करने और मोबाइल फोन पर तेज आवाज में अश्लील गाना बजाकर अभद्र इशारे करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सन्नी को शनिवार रात घर से उठाया था।




 अगले दिन रविवार होने की वजह से सोमवार को चालान के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। सोमवार को तड़के वह बाथरूम गया और पैजामे के नाड़े से फंदा बनाकर उसे रोशनदान से लटका कर फांसी लगा ली।

पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप


 इस बात की सूचना मिलते ही सन्नी के परिवार वाले ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सन्नी की मां कुसुम का आरोप है कि बाथरूम का दरवाजा खुला था। आरोप लगाने वाली किशोरी के पिता के कहने पर बेटे की हत्या की गई है। आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी पुलिस पर युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि


प्रताड़ना का मामला नहीं


थाने में किसी प्रकार की प्रताड़ना का मामला नहीं है। वीडियोग्राफी के साथ तीन डाक्टरों के पैनल की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें मौत का कारण हैंगिंग (गला कसना) सामने आया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)