65 पीसीएस अधिकारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ
लखनऊः प्रदेश सरकार ने 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दे दिया है। यह वे अधिकारी हैं, जो सेवा में तो नई पेंशन योजना लागू होने के बाद आए थे किंतु इनकी भर्ती के लिए विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले निकाला गया था।
केंद्र सरकार ने देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त करते हुए एक अप्रैल 2005 से नई पेंशन व्यवस्था लागू की थी। कुछ अधिकारी ऐसे भी थे जिनकी भर्ती का विज्ञापन तो इसके पहले निकल चुका था, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग बाद में हुई थी। केंद्र सरकार ने इसके आधार पर आदेश जारी करते हुए राज्यों से कहा था कि वे अपने यहां भी इसे लागू कर सकते हैं। इसी आधार पर प्रदेश में इसे लागू करने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए कटआफ डेट 28 मार्च 2005 रखी गई। इसी आधार पर अब नियुक्ति विभाग ने कुल 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
इनमें अर्चना ओझा, अंजूलता, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार सरोज, वंदिता श्रीवास्तव, दयानंद प्रसाद, शैलेंद्र चौधरी, देवेंद्र प्रताप, रेशमा सहाय, अनुराग सिंह, प्रियंका चौधरी, अमित कुमार, राजेश कुमार सिंह, विनीत मिश्रा, आलोक कुमार वर्मा, नवीन प्रसाद, हिमांशु गौतम, बलराम सिंह, संतोष कुमार ओझा, अरविंद कुमार तृतीय, चंद्रकांता, रामकुमार, अमिताभयादव आदि हैं।