Hamirpur News: खेल कर आए भाई-बहन की मौत जहरीला पदार्थ खाने की आशंका

अरुण कुमार
0

खेल कर आए भाई-बहन की मौत जहरीला पदार्थ खाने की आशंका

हमीरपुर: घर के बाहर खेल कर लौटे मासूम भाई-बहन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों शवों के नीला पड़ने से जहरीला पदार्थ खाए जाने की आशंका जताई जा रही है। दम तोड़ने से पहले दोनों को काली उल्टियां हुईं। घटना रविवार दोपहर बिंवार के कुम्हरगढ्डा मुहल्ले में हुई।



बिंवार थाना क्षेत्र के कोठी के पास कुम्हरगढ्डा निवासी राघवेंद्र उर्फ राकेश सूरत में मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चे हैं, जो कस्बे में मां उत्तरा के पास रहते हैं। जिला अस्पताल में मां उत्तरा ने बताया कि दोपहर में वह एक वर्षीय बच्चे को नहला रही थी। तभी आठ वर्षीय बेटा शिवम व छह वर्षीय बेटी शालिनी खेलने की बात कहते हुए घर से निकल गए। महज 10 मिनट बाद दोनों बच्चे घर आ गए। वह उन दोनों को भी नहलाने लगी। इसी दौरान सबसे पहले शालिनी को उल्टी होना शुरू हुईं। काली उल्टी देख वह परेशान हो गई। कुछ ही देर में बेटे शिवम को भी उल्टियां होने लगीं। बच्चों की हालत बिगड़ती

देख स्वजन तत्काल उन्हें कस्बे के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से छानी सीएचसी भेज दिया गया। वहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में डा. एके सिंह ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से दोनों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। मां ने बताया कि बच्चों ने क्या खाया और कैसे यह सब हो गया, कुछ भी नहीं पता। बिंवार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूरत से बच्चों के पिता के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)