महिला दारोगा के साथ दारोगा ने किया दुष्कर्म का प्रयास
मथुराः सरकारी आवास में रहने वाली महिला दारोगा के कमरे में बुधवार देर रात जबरन घुसकर थाने में तैनात दारोगा ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर दारोगा कमरे से निकलकर भाग गया। सुबह महिला दारोगा ने एसएसपी को पूरा मामला बताया। इसके बाद विभाग में खलबली मच गई। एसएसपी ने अधिकारियों को भेजकर आरोपित दारोगा को पकड़वा लिया। मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मामला मगोर्रा थाने का है।
दरवाजा खटखटाया कर
बुलंदशहर का रहने वाला दारोगा मोहित राणा यहां पिछले आठ महीने से तैनात है। वह शादीशुदा है, मगर परिवार बुलंदशहर में ही रहता है। थाना परिसर में बने पुलिस आवास में दोनों रहते हैं। आरोप है कि बुधवार देर रात दारोगा मोहित राणा ने महिला दारोगा के कमरे का दरवाजा खटखटाया। जरूरी काम होने की कहकर दरवाजा खुलवाया और अंदर घुस गया। इसके बाद वह महिला दारोगा को खींचते हुए अपने कमरे में ले जाने लगा। इसमें नाकाम होने पर कमरे में धक्का देते हुए गिराया और दुष्कर्म की कोशिश की। महिला दारोगा के चीखने-चिल्लाने पर मोहित राणा वहां से भाग गया। घटना से आहत महिला दारोगा ने गुरुवार सुबह एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय से पूरे मामले की शिकायत की।
जांच के आदेश
एसएसपी ने एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन और सीओ गोवर्धन को मौके पर भेजकर जांच के आदेश दिए। देपहर में दोनों अधिकारी थाने पहुंचे और महिला दरोगा से बातचीत की। घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद एसपी ग्रामीण ने दारोगा मोहित को थाने बुलाया। जांच की जानकारी होते ही दारोगा थाने से भाग निकला।
वर्दी उतरवाकर हवालात में बंद कर
थाने का प्रभार देख रहे प्रशिक्षु सीओ आलोक कुमार गुप्ता व अन्य पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया और घेराबंदी कर दारोगा मोहित को पकड़ लिया। उसकी वर्दी उतरवाकर हवालात में बंद करने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने बताया
एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने बताया, आरोपित दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। शाम को दारोगा को जेल भेज दिया है। निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।