प्रोन्नति पाने वाले शिक्षक तैनाती को आज से कर सकेंगे आवेदन
लखनऊ. राजकीय माध्यमिक स्कूलों के 132 शिक्षकों को उप प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी गई है। प्रोन्नति पाने वाले शिक्षक विभिन्न स्कूलों में आनलाइन तैनाती के लिए मंगलवार व बुधवार को आवेदन फार्म भर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव के मुताबिक पारदर्शी ढंग से प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों की विभिन्न स्कूलों में आनलाइन तैनाती की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मानव संपदा पोर्टल के लिंक https://ehrms.upsdc. gov.in पर आनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। अध्यापकों को आनलाइन आवेदन फार्म भरने में किसी भी तरह की कठिनाई न हो, इसके लिए ईमेल आइडी on lineteachertransfer 2024@ gmail.com पर शिक्षक ईमेल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकेंगे।