बस्ती के आर्यन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 12 घंटे में किए 128 विज्ञान प्रयोग
बस्ती के नौनिहाल पुराना डाकखाना निवासी आर्यन उपाध्याय ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर अपने माता-पिता, बाबा, शिक्षकों और समूचे बस्ती जनपद को गौरवान्वित किया है। आर्यन ने लगातार 12 घंटे में 128 विज्ञान प्रयोग करके यह रिकॉर्ड बनाया है।
सफलता पर लोग दे रहे हैं बधाइयां
आर्यन की सफलता पर सेवानिवृत्त पेंशनर्स एसोसियेशन और अनेक गणमान्यों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है। आर्यन के बाबा नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने सभी का मुंह मीठा कराकर आर्यन के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद मांगा।
आर्यन के बारे में जानें
आर्यन अभी 4 वर्ष 10 माह और 06 दिन के हैं। वह गुजरात के भूरूच में रहकर स्कूली शिक्षा ले रहे हैं। आर्यन के माता-पिता डॉ. अजय और डॉ. गायत्री हैं।