Basti News: कप्तानगंज में खाटू श्याम के भजनों पर देर रात तक झूमे लोग

अरुण कुमार
0

कप्तानगंज में खाटू श्याम के भजनों पर देर रात तक झूमे लोग

बस्ती। कप्तानगंज कस्बे में सोमवार को श्री श्याम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन में गायकों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती देख श्रोता भक्तिरस की गंगा में देर रात तक गोता लगाकर झूमते रहे। पंडाल में बाबा खाटू श्याम का दरबार सजाया गया।

 कार्यक्रम में कानपुर से आई भजन गायिका शर्मा सिस्टर बेटू और आल्या की जोड़ी ने झूमते हुये सिया राम की गली में तुम जाना वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना, की प्रस्तुति को लोगों ने खूब तालियां बजाई। सेठों का मेरा सेठ खाटू नरेश गाया तो उपस्थित श्रोता झूमने लगे, सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी तारो ना तारो यह मर्जी तुम्हारी, तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई- डूबन लगी नाव किनारा नहीं कोई, वह कौन है जिसने हमको दी पहचान है, कोई और नहीं वह खाटू वाला श्याम है, आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़

के लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे, हाथ जोड़ विनती करू तो सुनियो चित्त लगाए, दास आ गयो शरण में रखियो इसकी लाज सहित कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई भजनों पर पंडाल में उपस्थित लोग बीच-बीच में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा विनती करते हुए ताली बजाकर बाबा के दरबार मे अपनी हाजिरी लगाई। इस मौके नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी, व्यापार संगठन अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी, धनपति सिंह, बृजेश कसौधन, बड़े शर्मा, महेश दुर्गेश, रजत, त्रिलोकी, विशाल, शिव प्रकाश तिवारी, राजकुमार, रामधनी, लालचंद, ठाकुर प्रसाद, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)