News: लोडर ने युवक को रौंदा 200 मीटर घिसटी बाइक

अरुण कुमार
0

लोडर ने युवक को रौंदा 200 मीटर घिसटी बाइक

कौशांवी।  कोखराज क्षेत्र के समीप सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े युवक को तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में युवक की बाइक लोडर में फंसकर करीब 200 मीटर दूर जा गिरी। घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक गाड़ी समेत मौके से भाग निकला। साथ रहे चाचा की सूचना पर स्वजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हाईवे किनारे प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से लोडर की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।


संकेत



चरवा क्षेत्र के बाबा मजदूरी कर स्वजन का भरण-पोषण करते हैं। मंगलवार को बाबा का बड़ा बेटा 18 वर्षीय आदर्श अपने चाचा 22 वर्षीय विजय के साथ बाइक से बुआ के घर संदीपनघाट क्षेत्र के बसावनपुर गांव जा रहा था। बाइक आदर्श चला रहा था। दोपहर करीब दो बजे जैसे ही वह

लोग कोखराज कोतवाली के समीप हाईवे पर पहुंचे तभी चाचा विजय ने गुटखा लेने के लिए बाइक खड़ी करा ली। विजय गुटखा लेने चला गया। आदर्श सड़क किनारे ही बाइक लेकर खड़ा था। इस दौरान कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दिया। घटना में विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक लोडर में फंसकर करीब 200 मीटर दूर जा गिरी। हादसे के बाद लोडर चालक गाड़ी समेत प्रयागराज की ओर भाग निकला। विजय की सूचना पर स्वजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

तीन दिन पहले ही मुंबई से घर आया था आदर्श आदर्श के चाचा विजय ने बताया कि वह पांच बहन व दो भाई में सबसे बड़ा था। आदर्श मुंबई के उल्लास नगर में रहकर सिलाई का काम करता था। तीन दिन पहले ही वह गांव आया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)