अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 6 अप्रैल को, इस दौरान...
बस्ती। जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में 6 अप्रैल को पद्म श्री पुरुस्कार प्राप्त हिन्दी कवि स्व० गोपालदास नीरज की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन सांय पांच बजे से किया जायेगा।
उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संरक्षक डॉ० देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया है कि साहित्य को बढ़ावा देने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन निरन्तर होना चाहिए गोपालदास नीरज ऐसी शख्यित थे जिन्हे भारत सरकार ने साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में दो-दो बार सम्मानित किया पहली बार उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया उसके बाद पद्म भूषण सम्मान मिला यही नही फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत लिखने के लिए उन्हें फिल्म फेयर पुरूकार तीन बार लगातार मिला। उनकी स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष
प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि कवि सम्मेलन के आयोजन से आने वाली पीढ़ियों को सांस्कृति और साहित्यिक विरासत की जानकारी मिलेगी साहित्यकारों ने भारत का मान हमेशा बढ़ाया है बस्ती जनपद साहित्य क्षेत्र का स्तम्भ है।
कार्यक्रम के निदेशक
कार्यक्रम के निदेशक कवि रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि कवि सम्मेलन साहित्य और संस्कृति का हिस्सा है भारत में कवि सम्मेलनों से स्वर्ण युग जिया है एक समय था जब हर राष्ट्रीय और धार्मिक पर्वो पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता था लेकिन इधर कुछ कमियां आयी है साहित्य को बढ़ावा देने के लिए 06 अप्रैल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक
कार्यक्रम के संयोजक अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि 06 अप्रैल रामकृष्ण लाल जगमग की 9वीं कृति "नन्हे मुन्हो" का संसार का लोकार्पण तथा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। इस सम्मेलन में कवि डॉ० सर्वेश अस्थाना, नदीम फर्रुख, डॉ० सुरेश अवस्थी, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी दीपक, शंशाक नीरज, राव अजात शत्रु, डॉ० सबा बलरामपुरी, डॉ० रामकृष्ण लाल जगमग, प्रोफेसर श्लेश गौतम, राहुल शर्मा, महेश श्रीवास्तव, श्याम त्रिवेदी पंकज, डॉ० विनोद उपाध्याय, श्री रंग पाण्डेय तथा शाहबाज तालिब में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है कार्यक्रम में सहभोज का भी आयोजन किया गया है।