Basti News: नवजात की मौत: अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप

अरुण कुमार
0

नवजात की मौत: अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप

बस्ती। जिले के मेडिकल कालेज बस्ती से संबद्ध कैली में नवजात की मौत को लेकर स्वजन ने हंगामा किया। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि इलाज में लापरवाही बरती गई है, जिससे नवजात की मौत हुई है। 

लापरवाही का आरोप

जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नगहरा के राजू की पत्नी चंद्रावती को प्रसव पीड़ा हो रही थी। बुधवार को स्वजन कैली अस्पताल  लेकर पहुंचे। प्रसव के तुरंत बाद नवजात ने दम तोड दिया। स्वजन हंगामा शुरू कर दिए। चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। 

वरिष्ठ डा. जीडी यादव ने बताया

वरिष्ठ डा. जीडी यादव ने बताया कि गर्भवती को प्रसव पीडा हो रही थी। नार्मल डिलेवरी की स्थिति थी। कुछ देर बाद जांच किया गया तो बच्चे की धडकन कम मिली, आपरेशन की तैयारी होने लगी। इसी बीच महिला ने नवजात को जन्म दे दिया। मृत बच्चा हुआ था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)