जिले को नए 25 चिकित्सक मिलेंगे स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर...
बस्ती। अब जल्द ही सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सकों की कमी दूर होगी। स्वास्थ्य सुविधाएं और भी बेहतर होगी। वाक इंटरव्यू के जरिए चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक माह के अंदर चिकित्सकों का साक्षात्कार कर उन्हें संबंधित सीएचसी व पीएचसी पर तैनाती मिल जाएगी।
जिले में कुल 14 सीएचसी व 39 पीएचसी है। कुछ पर चिकित्सकों की कमी के चलते रोगियों को परेशानी होती है। उन्हें विवश होकर निजी अस्पताल जाना पड़ता है, लेकिन उनकी अब यह समस्या दूर हो जाएगी। साक्षात्कार के जरिए चिकित्सकों की तैनाती इन अस्पतालों पर की जाएगी। इसके साथ जिला, महिला व कैली अस्पताल में भी चिकित्सक तैनात किए जाएंगे। सीएमओ डा. राजीव निगम ने बताया कि 15 नए पद व 10 रिक्त पदों के लिए वाक इंटरव्यू किया जा रहा है। एक माह के अंदर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सीएचसी व पीएचसी खाली चिकित्सकों की जगह पर इनकी तैनाती की जाएगी।
सीडीओ व सीएमओ लेंगे साक्षात्कारः
वाक इंटरव्यू में चिकित्सकों का साक्षात्कार सीडीओ व सीएमओ लेंगे। उसके बाद मेरिट के अनुसार उनका चयन किया जाएगा। वेटिंग लिस्ट वाले चिकित्सक को तब अवसर मिलेगा, जब चयनित चिकित्सक ज्वाइन नहीं करेंगे।