बस्ती - बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने कहा कि संचारी रोग भगाना है। स्वच्छता अपनाए, बीमारी भगाएं। स्वस्थ जीवन का यही है नारा, संचारी रोगों से मुक्त हो नगर हमारा। क्षेत्रों में नियमित रूप से नालियों की सफाई एवं कूड़ा निस्तारण के साथ साथ रोस्टर के अनुसार सभी वार्डो/मोहल्लों में समय समय साफ सफाई करना चाहिए । बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पोस्ट बैनर बनाकर लोगों को जागरूक किया ।
इसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया। प्रतिभाग लेने वाले छात्राओं के नाम इस प्रकार गुफराना खातून, जैशमीन, नसरीन खातून, चांदनी, लायबा, मैयरा अहमद, रोशनी, सादवी गुप्ता, संस्कृति गुप्ता, सौम्या, रिया गुप्ता, रोशनी,साक्क्षी,वर्षा चौहान, साहिबा खान, अंशिका सोनी, नैन्सी गुप्ता, बेबी फातिमा, अर्पिता श्रीवास्तव, नाजिया, ज्योति कुमारी, सानिया, सना, उपासना,सुमन गुप्ता, प्रिया यादव, रुचि शर्मा ,शूबी, मरियम ईफा, मुस्कान बानो, नीतू, अमृता राजभर, अरीबा खान, अंजली यादव, आंचल, जैनब भी उपस्थित रहे।