लेखपालों की बन रही आइडी, लापरवाही पर कार्रवाई
संत कबीर नगर। शासन ने किसानों की सुविधा के लिए समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं खरीद की व्यवस्था में बदलाव किया है। एसडीएम के स्तर से 'सम्राट एप' के जरिए राजस्व लेखपालों की आइडी क्रिएट की जा रही है। इन्हें पंजीकरण कराने वाले किसानों के गेहूं फसल के क्षेत्रफल का सत्यापन कर उसकी आनलाइन रिपोर्ट देनी होगी। शासन स्तर से आनलाइन मानीटरिंग होगी।
इससे लेखपाल अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकेंगे। लापरवाही मिलने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो सकती है।जितने रकवे में खेती हुई होगी। उतने का ही बेच सकेंगे।
गेहूं लेखपालों की आइडी क्रिएट किए जाने से उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा रही है। पंजीकरण कराने वाले किसान जितना रकबे में खेती किए रहेंगे, उतने का ही गेहूं बेच सकेंगे। इसमें क्षेत्रफल अधिक दर्शाकर गेहूं बेचना अब मुश्किल हो जाएगा।