राप्ती सागर एक्सप्रेस से गिर कर युवक की हुई मौत
बस्ती न्यूज। रविवार की सुबह जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के ओड़वारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 194 से लगभग 500 मीटर दूर बस्ती की ओर अप ट्रैक पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में मिला। ओड़वारा रेलवे के स्टेशन मास्टर की सूचना पर RPF पोस्ट के एसआइ मन्नन प्रसाद ने घायल को जिलास्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
स्टेशन मास्टर ओड़वारा डीके ठाकुर ने बताया कि युवक गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही राप्ती सागर एक्सप्रेस ( Rapti Sagar Express) से गिरकर गंभीर रूप से घायल पड़ा था। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया
आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया, मगर उसे बचाया न जा सका। मृतक के जेब से ऐसा कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष होगी। शव को मर्चरी में रखवा कर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।