Basti News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत

अरुण कुमार
0

सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत, परिजन का आरोप 

बस्ती। जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर-लकड़मंडी मार्ग पर नेवरी राम बक्श गांव के पास 14 मार्च को होली के दिन मार्ग दुर्घटना में घायल युवक का अयोध्या मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन का गुप्ता आरोप है कि मृतक के साथियों ने ही मारपीट की थी।




सिकंदरपुर निवासी सनी गुप्ता पुत्र बेचूराम होली के दिन दोपहर करीब 2 बजे परशुरामपुर से बाइक से घर जा रहे थे। नेवरी राम बक्श गांव के कब्रिस्तान के पास अज्ञात वाहन ने सनी गुप्ता को ठोकर मार दिया। मौके पर पहुंचे स्वजन पहले अयोध्या के श्रीराम अस्पताल ले गए। बाद में मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या में भर्ती कराए। वहां रविवार को दोपहर बाद उसकी मृत्यु हो गई। सनी के भाई विष्णु गुप्ता का कहना है कि होली के दिन सनी अपने साथियों के साथ परशुरामपुर बाजार गया था। दोपहर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनका भाई रायपुर बाजार के पास गन्ने के खेत में अचेत पड़ा है। 

परिजन का आरोप



आरोप लगाया कि पुलिस ने मारपीट के मामले में तहरीर बदलवा कर मार्ग दुर्घटना का मामला दर्ज कर दिया। परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी में बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मार्ग दुर्घटना का है। मार्ग दुर्घटना का केस दर्ज हुआ है। यदि मारपीट का साक्ष्य मिला तो मुकदमे को दूसरी धारा में तरमीम कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)