बहन और जीजा के सामने गंगा में डूबा बस्ती का विवेक
यूपी, वाराणसीः बस्ती जिले से बहन और जीजा के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन करने पहुंचा 40 वर्षीय विवेक दत्त शर्मा की गंगा में डूबने से मौत हो गई। एक ही परिवार के तीनों जन बालाजी घाट घूमने के दौरान जा पहुंचे थे।
विवेक को स्नान करने की इच्छा हुई तो गंगा में किनारे ही उतरा था, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण गहरे पानी में जा समाया। सामने खड़ी बहन और जीजा ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
दिन में बालाजी घाट से चीख एनडीआरएफ के जवान पहुंचे तो स्वजन को निकाला जा सका बालाजी घटना पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जा समाया पुकार उठी तो एनडीआरएफ की टीम मौके पर जा पहुंची।
खोजबीन के बाद एनडीआरएफ
करीब आधा घंटे तक चली खोजबीन के बाद एनडीआरएफ की टीम विवेक का शव गहरे पानी से खोज लाई। साला विवेक का शव देख बहनोई शंकर नारायण सुधबुध खो बैठे, जबकि उनकी पत्नी और विवेक की बहन मीनाक्षी अचेत हो गई। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।