अटल आवासीय विद्यालय का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित
बस्ती। अटल आवासीय विद्यालय बसेवा राय बस्ती में प्रवेश के लिए 16 फरवरी को कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए आयोजित मंडलीय प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। दोनों कक्षाओं में कुल 280 छात्रों का प्रवेश होना है। इनमें 70 बालक व 70 बालिका शामिल है।
प्रवेश परीक्षा परिणाम में
प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के परिणाम के अनुसार कक्षा छह के बालक वर्ग में अनारक्षित श्रेणी के 30, ईडब्ल्यूएस के सात, अन्य पिछड़ा वर्ग के 18 व अनुसूचित जाति वर्ग के 15 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार बालिका वर्ग के अनारक्षित वर्ग में 30, ईडब्ल्यूएस में सात, अन्य पिछड़ा वर्ग में 18 व अनुसूचित जाति में 15, जबकि कक्षा नौ के बालक वर्ग में अनारक्षित के 30, ईडब्ल्यूएस में सात, अन्य पिछड़ा वर्ग में 18, अनुसूचित जाति में 15 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बालिका वर्ग में अनारक्षित वर्ग में 30, ईडब्ल्यूएस में सात, अन्य पिछड़ा वर्ग में 18, अनुसूचित जाति वर्ग के 15 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया
चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग के लिए अलग से सूचना दी जाएगी। परीक्षा परिणाम औपचारिक रूप से जारी किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग (Counselling) के समय समस्त मूल अभिलेख प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय बस्ती के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। यह जानकारी अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार त्यागी ने दी है।