युवक ने फांसी लगाकर जान दी
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनहा गांव में 28 वर्षीय युवक अजय ने फांसी लगाकर जान दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के लोनाहा गांव निवासी गोपीचंद ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया कि उनके 28 वर्षीय बेटे अजय ने घर के बाहर झोपड़ी में बिजली के तार से फांसी लगा लिया है। अजय को फांसी से लटकता देख नीचे उतारा गया और सीएससी कुदरहा बनहरा पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने अजय को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। फॉरेंसिक टीम को अवगत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य संकलन के साथ ही आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।