Potato Center: आगरा में जल्द स्थापित होगी अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र की शाखा

अरुण कुमार
0

 आगरा में जल्द स्थापित होगी अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र की शाखा

 लखनऊ। आगरा के सींगना में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआइपी) पेरू की शाखा स्थापित करने का काम जल्द शुरू होगा। इसे लेकर गुरुवार को सीआइपी के महानिदेशक डा. साइमन हैक के साथ उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने बैठक की। केंद्र स्थापित होने के बाद आलू की नई प्रजातियों के बीज तैयार किए जाएंगे, जिससे कम समय में गुणवत्ता युक्त फसल का उत्पादन हो सकेगा।



उद्यान मंत्री ने बताया

उद्यान मंत्री ने बताया कि विश्व में आलू उत्पादन में भारत का द्वितीय स्थान है। देश में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक आलू उत्पादक राज्य है। वर्ष 2023-24 में यहां 243.60 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ। आगरा में 74 हजार हेक्टेयर में आलू का उत्पादन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए राज्य सरकार आलू के भंडारण, सुरक्षा, निर्यात आदि में सहायता कर रही है। सीआइपी की शाखा स्थापित होने से विविधतापूर्वक प्रजातियों का उत्पादन हो सकेगा। उन्होंने सीआइपी की शाखा स्थापित किए जाने के लिए डा. हैक का आभार भी जताया।

इस अवसर पर

इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बीएल मीणा, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान के निदेशक डा. सुंधाशु, सीआइपी के रमन अब्राल, केंद्रीय आलू अनुसंधान के निदेशक डा. बृजेश सिंह, आयुक्त उद्यान प्रभात कुमार, निदेशक उद्यान डा. विजय बहादुर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)