Basti News: वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पंचायत भवन पर नहीं मिले सचिव, नोटिस

अरुण कुमार
0

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पंचायत भवन पर नहीं मिले सचिव, नोटिस

बस्ती। रूधौली खंड विकास अधिकारी योगेंद्र राम त्रिपाठी ने शुक्रवार को मझौवा कला द्वितीय स्थित पंचायत भवन में पंचायत सचिव के न मिलने पर नाराजगी जताई और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।




बीडीओ ने सचिवों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवन पर रोस्टर के हिसाब से बैठने का निर्देश दिया था। अपने निर्देश का असर देखने के लिए उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मझौवा कला द्वितीय में सचिव सतीश गौतम से बात करने की कोशिश की तो पता चला - कि पंचायत भवन पर नहीं हैं। ऐसे में बीडीओ ने सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। बीडीओ -ने कहा कि ग्रामीणों की जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए सभी सचिवों को पंचायत भवनों पर बैठना अनिवार्य है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)