शिक्षक ने छात्र को पीटा, गंभीर चोट करवाही की मांग
बस्ती। जिले के कप्तानगंज क्षेत्र स्थित MCC इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा के दौरान कक्षा पांच के छात्र अभिषेक उपाध्याय की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र के पिता शक्तिशरण उपाध्याय ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षक के खिलाफ कप्तानगंज पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित पिता का आरोप है कि 22 मार्च 2025 को परीक्षा के दौरान शिक्षक सुशील कुमार दुबे ने उनके बेटे को बुरी तरह पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इस दौरान घटना का वीडियो और फोटो भी बनाए गए हैं। शक्तिशरण उपाध्याय का कहना है कि यह सब स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार मिश्र के निर्देश पर किया गया।
शिक्षक द्वारा की गई मारपीट से आहत पिता ने दोषी शिक्षक सुशील कुमार दुबे और प्रिंसिपल अशोक कुमार मिश्र के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है
अपर पुलिस अधीक्षक
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश है और वे स्कूल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से न्याय की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।