बस में 100 किमी की रफ्तार से घुसी कार, सेवानिवृत्त दारोगा व पत्नी की मौत
चित्रकूट : झांसी-मीरजापुर हाईवे पर भरतकूप के पास तेज रफ्तार कार आगे जा रही टूरिस्ट बस में घुस गई। कार में सवार छत्तीसगढ़ पुलिस के सेवानिवृत्त दारोगा व उनकी पत्नी की मौत हो गई। हादसे के समय कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दारोगा कार चलाते समय सेब खा रहे थे। घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे हुई।
छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया के चौकी दफाई वार्ड नंबर आठ निवासी 62 वर्षीय रामबाबू दोहरे मूलरूप से मध्य प्रदेश के जिला भिंड के मुरैना के रहने वाले थे। छत्तीसगढ़ पुलिस से एएसआइ के पद से दो साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। गुरुवार को वह 58 वर्षीय पत्नी केसर दोहरे के साथ अर्टिगा कार से मुरैना जा रहे थे। झांसी-मीरजापुर हाईवे पर उनके आगे टूरिस्ट बस चल रही थी। भरतकूप के पास बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई।