Kanpur News :समझ लेना, तुम्हें विधायक भी नहीं बचा पाएंगे... धमकी का आडियो प्रचलित

अरुण कुमार
0

समझ लेना, तुम्हें विधायक भी नहीं बचा पाएंगे... धमकी का आडियो वायरल 

कानपुरः हंसपुरम में भाजपा कार्यकर्ता ने एक युवक को फोन पर गाली देते हुए धमकाया कि समझ लेना, तुम्हें विधायक नहीं बचा पाएंगे। युवक ने कार्यकर्ता की धमकियों को रिकार्ड कर आडियो प्रचलित किया और नौबस्ता थाने में तहरीर दी। पुलिस जांच कर रही है।



हंसपुरम निवासी अजय पाठक ने बताया कि पांच मई की दोपहर अनजान नंबर से काल आई। फोन करने वाला अपना नाम बताते हुए गाली-गलौज करने लगा। 

विरोध पर वह भड़क गया। बोला कि समझ लेना विधायक भी बचा नहीं पाएंगे। अजय ने बताया कि किससे कह रहे हो। इस पर फोनकर्ता ने कहा कि नेता बन रहे हो खत्म हो जाओगे। दिमाग ठीक कर लो। हो कहां तुम। इसके बाद अजय ने काल डिस्कनेक्ट कर दी। पीड़ित ने नौबस्ता थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)