डीसीएम की चपेट में आने से छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस..
Basti News: गुरुवार को जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पड़ाव पर डीसीएम की चपेट में आने से स्कूल जा रही नौ वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बेलहरा निवासी राधेश्याम कन्नौजिया पुत्र घिराऊ की पुत्री पायल लक्ष्मणपुर स्थित निजी विद्यालय में पढ़ती थी। गुरुवार की सुबह वह घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थी। मौके पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां से मेडिकल कालेज कैली रेफर कर दिया गया, वहां पर उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम को कब्जे में ले लिया है।