घर में घुसे युवक ने छात्रा से की अश्लील हरकत

अरुण कुमार
0

 घर में घुसे युवक ने छात्रा से की अश्लील हरकत

आगराः हरीपर्वत क्षेत्र में कोचिंग की पंपलेट देने और प्यास लगने का बहाना कर एक युवक घर में घुस गया। छात्रा को घर में अकेला देख दरवाजे की कुंडी बंदकर पीछे से दबोच लिया। शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया। छात्रा के मोबाइल पर संदेश भेजकर परेशान करना शुरू कर दिया। शिकायत पर हरीपर्वत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर स्नातक करने जा रही है। 25 अप्रैल की सुबह दस बजे वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान एक युवक घर पर आया। एक कोचिंग का प्रचार करते हुए ज्वाइन करने को कहा। उन्होंने इंटरमीडिएट पास करने की जानकारी देकर मना कर दिया। इस दौरान युवक ने प्यास लगने की बोलकर पानी मांगा। वह अंदर पानी लेने गई तो आरोपित युवक दरवाजे की कुंडी चढ़ाकर अंदर आ गया। पीछे से आकर दबोच लिया और अश्लील हरकत करने लगा। उन्होंने शोर मचाया तो आरोपित धमकी देते हुए भाग निकला। कुछ देर बाद आरोपित ने दोबारा घर में घुसने का प्रयास किया। उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया। अगले दिन आरोपित मोबाइल पर संदेश और काल करके अलग-अलग तरह की बातें करने लगा। पूछताछ में उसने अपना असली नाम आफताब बताया। एसीपी विनायक भोंसले ने बताया, शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)