CBSE Topper: यूपी की सावी जैन ने देशभर में किया टॉप; खुद से मुकाबले में जीतकर रचा इतिहास...

अरुण कुमार
0

CBSE Topper:  यूपी की सावी जैन ने देशभर में किया टॉप; खुद से मुकाबले में जीतकर रचा इतिहास...

यूपी, शामली : सावी जैन ने किसी सहपाठी से मुकाबला करने या सोचने के बजाय स्वयं से स्पर्धा रखी। अच्छे से बेहतर होते हुए सर्वोत्तम तक पहुंचने का खुद का मंत्र गढ़ा। स्कूल में क्या पढ़ाया गया। शिक्षक ने क्या बताया, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह माना कि हमने क्या सीखा। 

एनसीईआरटी की किताब


एनसीईआरटी की किताबों को लगन से पढ़ा और तनावमुक्त रहने के लिए शतरंज खेला। सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य तय कर स्वयं से मुकाबला करते हुए शहर के स्काटिश इंटरनेशनल की छात्रा सावी जैन ने देशभर में नाम रोशन कर दिया। उनका लक्ष्य आइएएस बनना है।




 वहीं मेरठ के करन पिलानिया हाईस्कूल में 97.6 प्रतिशत नंबर पाकर भी असंतुष्ट थे। उन्होंने तनावमुक्त होकर इंटरमीडिएट में लक्ष्य भेदने पर फोकस किया और 499 अंक हासिल किए। केमिस्ट्री में बहुविकल्पीय एक प्रश्न का उत्तर गलत न होता तो पूर्णांक मिल जाता। करन इंटरनेट मीडिया की चकाचौंध से पूरी तरह दूर हैं। सीबीएसई 12वीं के मानविकी वर्ग में 500 में से 499 अंक प्राप्त करने वाली सावी जैन के पिता अंकित जैन का फर्नीचर का शोरूम है। मां कविता जैन गृहणी हैं।

सावी कहती हैं कि


 सावी कहती हैं कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि इतने अच्छे अंक आएंगे। यह मेरे जीवन का पहला लक्ष्य था। इसको मैंने हासिल कर लिया है। अब मैं अगले लक्ष्य के लिए कार्य करूंगी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)