घर में घुसकर मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के पूरे ओरीराय निवासी दीनानाथ पुत्र स्वर्गीय सहदेव सोनकर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है।
पत्र में दीनानाथ ने कहा है कि वह गांव से ही छोटा सा टेण्ट संचालित करता है गांव का ही कुन्दन पुत्र हेमचन्द गौड़ दूसरे टेण्ट के दूकान पर काम करता है और बिना किसी बात के आये दिन गाली दिया करता था। गत 11 मई की रात्रि लगभग 12.30 बजे कुन्दन, अमित पुत्र मस्तराम गौड़ घर पर चढ आये और जाति सूचक गालियां देने लगे। दीनानाथ के पुत्र सन्तोष ने जब गाली देने से रोका तो कुन्दन आदि ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा और असलहा निकालकर गोली मारने को कहा। लोगों के पहुंचने पर कुन्दन आदि भाग गये। घटना की सूचना दुबौलिया पुलिस को 112 नम्बर पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची किन्तु दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।
दीनानाथ ने एसपी को पत्र देकर अपने परिवार के जान माल की रक्षा और दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग किया है।