मोबाइल पर बात करती हुई युवती नदी में कूदी, कहा ... वरना...
बस्ती। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहटा नदी के पास अज्ञात से फोन पर बात करती हुई हुई युवती नदी में कूद गई आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। पहुंची पुलिस गोताखोर की टीम तलाश में जुड़ गए।
बता दे गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहटा पुल के पास किसी अज्ञात से बात करते हुए एक युवती पुल के तट से नदी में चलांग लगा दी। मौके पर आसपास के लोग कुछ कर पाते की तब तक वह डूबने लगी। आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पुलिस को इसकी जानकारी दी मौके पर पुलिस और गोताखोर टीम पहुंची और तलाश में जुड़ गई।