फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बस्ती। जिले के गौर थानाक्षेत्र के बेलवा गांव में 15वर्षीय किशोरी का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा व पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेलवा गांव निवासी विनोद कुमार की पुत्री लक्ष्मी उर्फ पायल घर पर अकेली रहती थी। उनके माता-पिता पुणे में रहते हैं। वह अपनी दादी व चाचा के साथ गांव में रहती थी।
मंगलवार की दोपहर जब लक्ष्मी उर्फ पायल के चाचा उसके घर पहुंच कर उसे आवाज लगाने लगे तो अंदर से कोई जवाब नहीं आई। उन्होंने मोबाइल फोन से उसके फोन पर फोन किया तो फोन भी नहीं उठा। अनहोनी की आशंका से उन्होंने किसी तरह से मकान के एक खिड़की को खोला तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। देखा कि छत में लगे एक बांस पर दुपट्टे के सहारे लक्ष्मी उर्फ उर्फ पायल का शव लटक रहा है।