Basti News: डीआईजी, एसपी को सौंपा पत्र, चोरी के खुलासे की मांग

डेक्स अपडेट
0

 डीआईजी, एसपी को सौंपा पत्र, चोरी के खुलासे की मांग

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चनईपुर निवासिनी माला देवी पत्नी राम नरायन सोनी ने पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर चोरी के मामले में शीघ्र खुलासा किये जाने और विवेचक को बदलने की मांग किया है।



डीआईजी, एसपी को दिये पत्र में माला देवी ने कहा है कि उनका एक मकान दुबौला चौकी से जिलेबीगंज रोड बडोखर में है। उनका परिवार मुम्बई चला गया था। गत 21 अक्टूबर 2024 को उनके बड़ोखर स्थित घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर जेवर, कपड़ा, मोटरसाईकिल, गैस सिलेन्डर के साथ ही अनेक कीमती सामान चुरा ले गये। 

माला देवी के पुत्र प्रदीप सोनी सूचना मिलने पर घर पहुंचे और कप्तानगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। 7 माह बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर पायी है। पत्र में कहा गया है कि विवेचक राकेश मिश्र इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं । अभी तक न तो मोटरसाईकिल बरामद हुआ न चोरी का माल। मांग किया है कि चोरी के इस मामले की विवेचना किसी अन्य से कराकर चोरी का खुलासा करते हुये सामान बरामद कराया जाय।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)