Basti News: किसानों में निःशुल्क धान के बीज का वितरण

अरुण कुमार
0

 किसानों में निःशुल्क धान के बीज का वितरण

बस्ती। (कप्तानगंज)।  नुजिवीडू सीड्स कंपनी द्वारा बस्ती जिले के कप्तानगंज एमसीसी इंटरनेशनल स्कूल में क्षेत्र के किसानों के साथ कंपनी के अधिकारियों ने एक बैठक की। जिसमें सीड्स कंपनी द्वारा किसानों को खरीफ के फसल के बारे में पूरी जानकारी दी गई एवं नर्सरी डालने से लेकर उसके उपज तक के बारे में बताया गया। 



सीड्स कंपनी के तरफ से सुरजीत सिंह एवं आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा किसानों को खरीफ की फसल के बारे में जानकारी दी गई एवं कम से कम लागत में अधिक उत्पादन एवं फसल प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में किसानों द्वारा धान की खेती के बारे में विभिन्न प्रश्न किए गए इसका कंपनी के अधिकारियों ने सटीक उत्तर देते हुए किसानों को सीट्स पर भरोसा दिलाया।

नुजिवीडू सीड्स कंपनी के तरफ से लगभग 50 जागरूक किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, रन विजय सिंह,संतोष वर्मा,अमरनाथ आदि किसान मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)