Basti News: जमीन से बेदखल न करने की मांगःडीएम को सौंपा पत्र

अरुण कुमार
0

जमीन से बेदखल न करने की मांगःडीएम को सौंपा पत्र

बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के गौरा निवासी शिवचन्दर यादव पुत्र हरिहरलाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बेदखल किये जाने से रोक लगाने की मांग किया है। पत्र में शिवचन्दर ने कहा है कि गाटा संख्या 97 पर मुकदमा दाखिल है और धारा 24 का मामला विचाराधीन है। ऐसे में जब तक पत्थर नसब की कार्यवाही पूरी न हो जाय उसे जमीन से बेदखल न कराया जाय।



पत्र में कहा गया है कि कार्यवाहक ग्राम प्रधान सुमन यादव पत्नी जगदीश यादव आदि तमंचे के बल पर धमकियां दे रहे हैं कि तुम्हें जान से मरवा देंगे और भूमिहीन कर देंगे। उसकी जमीन पर अवैधानिक तरीके से कब्जा कर लिया गया है । इससे वे लोग भयभीत हैं और उनके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। शिवचन्दर ने मांग किया है कि जब तक न्यायालय का निर्णय न आ जाय उसे जमीन से बेदखल न कराया जाय। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)