महिला मित्र का नंबर व्यस्त जाने पर फंदे पर लटका युवक
आगराः महिला मित्र का मोबाइल नंबर लगातार एक घंटे तक व्यस्त रहा। इस बात से युवक अवसाद में आ गया। सुबह शनिवार उसने नगला पदी में किराए के कमरे में फंदा लगा आत्महत्या कर ली।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भाटी ने बताया
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि अलीगंज के 35 वर्षीय धीरज वर्मा का पत्नी से सात वर्ष पूर्व तलाक हो चुका है। वह क्षेत्र की एक हार्डवेयर की दुकान पर नौकरी करता था। स्वजन से पूछताछ में पता चला है कि शनिवार सुबह उसके कमरेर का दरवाजा नहीं खुलना तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर धीरज का शव फंदे से लटका था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक
लोगों ने बताया कि धीरज के पास सफाई करने, खाना बनाने और अन्य कामों के लिए दिन में कई बार एक महिला का आना जाना लगा रहता था। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि अभी तक स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है।
पड़ोसियों ने बताया
पड़ोसियों ने बताया कि महिला दो दिन पहले कपड़े सुखाने के लिए रस्सी लेकर आई थी। धीरज ने उसी रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या की है। मृतक के भाई दिल्ली में रहते हैं। भाइयों ने बताया कि धीरज महिला को भाभी कहता था। शनिवार को महिला का फोन लगातार व्यस्त रहने पर वह गुस्से में बहन के घर से गया था। दोनों में विवाद के बाद अवसाद में आकर धीरज ने जान दी है।