Top News : पनकी पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को मिली हरी झंडी

अरुण कुमार
0

पनकी पड़ाव आरओबी को हरी झंडी

कानपुर। कानपुर में पनकी पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए शासन की वित्त व्यय समिति ने 305 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यह फोरलेन आरओबी इटावा, झांसी, हमीरपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों के आवगमन के लिए रास्ता सुगम बनाएगा।


आरओबी निर्माण के लाभ

इस आरओबी के निर्माण से क्षेत्र की पांच लाख से ज्यादा आबादी को राहत मिलेगी। अभी तक वाहन पनकी पड़ाव क्रासिंग से होते हुए कल्याणपुर की ओर आते हैं, लेकिन उन्हें क्रासिंग बंद होने की वजह से जाम का सामना करना पड़ता है।

आरओबी का डिजाइन और निर्माण

पनकी पड़ाव आरओबी का डिजाइन वाइ आकार का होगा। आरओबी का एक हिस्सा कल्याणपुर की तरफ से नारायना मेडिकल कालेज की ओर जाने वाले तिराहे के पास से शुरू होगा। क्रासिंग को पार करने के बाद इसका एक सिरा न्यू ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाएगा, जबकि दूसरा सिरा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर मुड़ेगा।

निर्माण कार्य की जिम्मेदारी

पनकी पड़ाव आरओबी के निर्माण की जिम्मेदारी सेतु निगम को सौंपी गई है। सेतु निगम ने 1197.415 मीटर लंबे और साढ़े सात मीटर चौड़े आरओबी निर्माण के लिए 308 करोड़ 33 लाख का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन शासन की वित्त व्यय समिति ने इसमें आंशिक कटौती करते हुए 305 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।



शासन की वित्त व्यय समिति ने पनकी पडाव रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए संस्तुति प्रदान कर दी है शासनादेश आने के बाद टेंडर प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा।
- बीके सेन, मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)